Punjab Kings Full Squad| IPL 2021 Auction| KL Rahul| Jhye Richardson| वनइंडिया हिंदी

2021-02-19 509




Kings XI Punjab (KXIP) went into the IPL 2021 auction after changing their name to Punjab Kings (PBKS). Prior to the auction, they had a purse of INR 53.2 crores with 14 slots remaining. Having failed to perform since the 2014 edition of the T20 league, KL Rahul and Co had a challenging task at hand to get players, who could help them turn their fortunes around. To start with, they roped in England Dawid Malan at his base price of INR 1.5 crores. Bearing in mind that he’s ICC’s number-one ranked T20I batsman, Punjab could consider themselves lucky that they got him at a low price.

आईपीएल 2021 के लिए नीलामी प्रक्रिया गुरुवार को पूरी कर ली गई. लीग के 14वें सीजन के लिए चेन्नई में हुए मिनी ऑक्शन में 57 खिलाड़ी चुने गए. इसमें पंजाब किंग्स की टीम ने सर्वाधिक नौ खिलाड़ियों को चुना. नए नाम और लोगो के साथ 14वें सीजन में उतरने के लिए तैयार केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम सबसे अधिक रकम के साथ उतरी. इस दौरान इस फ्रैंचाइजी ने अपनी कमजोर कड़ी को मजबूत किया और उसके लिए जमकर पैसे लुटाए. पंजाब ने अधिकतर तेज गेंदबाजों और ऑलराउंडर पर दांव खेला और उनके लिए बड़ी रकम खर्च की. पंजाब की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाजों झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ के लिए 22 करोड़ खर्चे और अपनी तेज गेंदबाजी को धार देने की कोशिश की.

#PunjabKings #DawidMalan #IPL2021Auction